aklankcollegeofeducation

Activities

महिला सशक्तिकरण अत्यंत गौरव का विषय है कि महिला सशक्तिकरण हेतु अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा श्री अशोक उमराव शाह द्वारा चित्रित समाज की सशक्त महिलाओं के पोर्ट्रेट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय मुख्य अतिथि सुश्री अंजलि बिरला -IAS ,विशिष्ट अतिथि श्री अशोक उमराव शाह एवं अकलंक परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया द्वारा अपने स्वागत भाषण में पधारे समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया एवं महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं को सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अशोक उमराव शाह ने स्वयं द्वारा बनाया गया सुश्री अंजलि बिरला का पोर्ट्रेट स्मृति स्वरूप भेंट किया ।महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा अशोक उमराव शाह द्वारा रचित गीत `जब अवरोध से थक जाए` की मनमोहक प्रस्तुति दी।
B.Ed द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अशोक उमराव शाह द्वारा रचित कविताओं की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन में छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसको प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में मुख्य अतिथि को पदाधिकारी एवम् प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मंच संचालन डॉ मिशा शर्मा (व्याख्याता हिंदी) द्वारा किया गया ।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2023 24 अकलंक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं (बी.ए. बी.एड. बी.एस.सी बी.एड एवम् बी.एड दो वर्षीय) को महाविद्यालय परिवार से परिचित कराने हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के सचिव श्री राकेश जी जैन एवम् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सचिव श्री राकेश जी जैन सर ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने को प्रेरित किया साथ ही छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियम बताए। महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई । छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। समस्त व्याख्यातायों ने अपने-अपने विषय से विद्यार्थियों को परिचित करवाया ।
अंत में द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन बसंत विहार कोटा में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं सालगिरह का महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि श्री आर.के. सेठी , सम्मानीय विशिष्ट अतिथि श्री विमल जी जैन एवं श्री महेंद्र जी पहाड़िया, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री एम. के. जैन एवम् अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, प्राचार्य महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत की आर्थिक स्थिति पांचवें स्थान पर है। जो भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है। उन्होंने देशवासियों को इसी तरह विकास के पथ पर अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन करने के लिए दृढ़ संकल्पित होने को कहा। प्रशिक्षणार्थियों ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 24 जुलाई 2023 को “अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना” संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पेपर मेशी से संबंधित जानकारी दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बसंत विहार, कोटा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षकों और प्राचार्य महोदया डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में मुनिश्री योगगुरु प्रणम्यसागर जी महाराज द्वारा प्रणीत अर्हं ध्यान योग की प्रशिक्षिका एडवोकेट अजीता सेठी , श्रीमती किरण जैन और डॉ मेघा शर्मा ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के आसन व प्राणायाम इत्यादि करवाएं साथ ही अर्हं ध्यान योग की विशेषता पंच मुद्राओं का अभ्यास करा इसके महत्व से परिचित करवाया। कार्यक्रम की इति योग प्रशिक्षक अतिथियों को प्राचार्य महोदया और व्याख्याता डॉ सुनैना गंगेले द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर की गई। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी योग शिविर से लाभान्वित हुए ।

विधानसभा आम चुनाव 2023 – अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ,बसंत विहार, कोटा परिसर में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में पधारे निर्वाचक पंजीयन अधिकारीगण एवं प्राचार्य महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत E V M (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया l

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्राचार्या महोदया द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवम् प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

‛विश्व जैव विविधता दिवस’ (22-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटा द्वारा ‛विश्व जैव विविधता दिवस’ (22 मई 2023) के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रध्यापकों द्वारा विलुप्ति की ओर अग्रसर प्रजातियों के पोस्टर तथा अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में डॉ अखिलेश पांडे, डॉ पिंकी श्रीवास्तव श्रीमती प्रियंका मलिक तथा श्रीमती नम्रता पाटौदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ सोनल द्वारा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा बीएससी बीएड व अन्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जैव विविधता के गिरते स्तर तथा उसके संरक्षण को एक नुक्कड़ नाटक “हमारा नेता भ्रष्टाचारी” के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ रंजना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश पांडे वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, पॉलीक्लिनिक, कोटा का परिचय दिया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश पांडे द्वारा जैव विविधता की उपयोगिता, प्रभावित करने वाले कारक तथा मानव द्वारा संपदाओं का अति दोहन कर किस प्रकार जैव विविधता को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप घातक वातावरणीय परिवर्तन इत्यादि वर्तमान में बहुत से जीव जंतुओं के लिए खतरा बना हुआ है। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा विज्ञान को अध्यात्म से किस प्रकार जोड़कर जैव विविधता को संरक्षित रखने में योगदान दिया जा सकता है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा डॉ सुनयना द्वारा अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बीएससी बीएड की छात्रा दामिनी राठौर तथा हिमाद्री सिसोदिया बीएससी बीएड थर्ड ईयर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ रंजना गुप्ता डॉ इंदु बाला शर्मा तथा डॉ सोनल रहीं।

राष्ट्रीय तकनीकी दिवस (15-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 15 मई 2023 को सेमिनार का आयोजन Anti-Ragging समिति की ओर से किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता कंप्यूटर डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलिमा जैन रही। इन्होंने अपने वक्तव्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कई उपयोगी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। छात्र-छात्राओं ने नई टेक्नोलॉजी से जुड़े सवालों के माध्यम से भी उपयोगी जानकारी प्राप्त की। डॉ रंजना गुप्ता द्वारा श्रीमती नीलिमा जैन को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया तथा अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनयना गंगेले द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन बीएससी बीएड तृतीय वर्ष की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता और विशिका गुप्ता ने किया।

संकल्प दौड़ (08-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 108 छात्र-छात्राओं ने माननीय ओम बिरला जी ( लोकसभा अध्यक्ष ) की उपस्थिति में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर संकल्प दौड़ में भाग लिया ।

कार्यक्रम में अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रीमान कपिल जैन जी का भरपूर सहयोग एवं सानिध्य मिला । दौड़ के बाद छात्र-छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. बी.एल. मेहरा, डॉ.पिंकी श्रीवास्तव, डॉ.इंदुबाला शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्री कृष्ण कन्हैया गोस्वामी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राए स्टेडियम पहुंचे।

‛विश्व पृथ्वी दिवस’ – अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटा द्वारा ‛विश्व पृथ्वी दिवस’ (22 अप्रेल 2023) के अवसर पर परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर का अवकाश होने के कारण एक दिवस पूर्व 21 अप्रेल 2023 को ‛जल संरक्षण’ थीम पर प्रेरणादायक वीडियो बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए वीडियो बनाए। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ पिंकी श्रीवास्तव (व्याख्याता) और श्रीमती नम्रता जैन (व्याख्याता) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ― अभिरामी राजू एवं मीनाक्षी वर्मा (बी.एससी.बी.एड. चतुर्थ वर्ष) द्वितीय स्थान ― अंकिता धाकड तथा भुवन अग्रवाल (बी.ए.बी.एड. चतुर्थ वर्ष) ने प्राप्त किया।

Scroll to Top