Activities
महिला सशक्तिकरण अत्यंत गौरव का विषय है कि महिला सशक्तिकरण हेतु अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा श्री अशोक उमराव शाह द्वारा चित्रित समाज की सशक्त महिलाओं के पोर्ट्रेट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय मुख्य अतिथि सुश्री अंजलि बिरला -IAS ,विशिष्ट अतिथि श्री अशोक उमराव शाह एवं अकलंक परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया द्वारा अपने स्वागत भाषण में पधारे समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया एवं महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं को सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अशोक उमराव शाह ने स्वयं द्वारा बनाया गया सुश्री अंजलि बिरला का पोर्ट्रेट स्मृति स्वरूप भेंट किया ।महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा अशोक उमराव शाह द्वारा रचित गीत `जब अवरोध से थक जाए` की मनमोहक प्रस्तुति दी।
B.Ed द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अशोक उमराव शाह द्वारा रचित कविताओं की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन में छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसको प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में मुख्य अतिथि को पदाधिकारी एवम् प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मंच संचालन डॉ मिशा शर्मा (व्याख्याता हिंदी) द्वारा किया गया ।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2023 24 अकलंक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं (बी.ए. बी.एड. बी.एस.सी बी.एड एवम् बी.एड दो वर्षीय) को महाविद्यालय परिवार से परिचित कराने हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के सचिव श्री राकेश जी जैन एवम् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सचिव श्री राकेश जी जैन सर ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने को प्रेरित किया साथ ही छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियम बताए। महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई । छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। समस्त व्याख्यातायों ने अपने-अपने विषय से विद्यार्थियों को परिचित करवाया ।
अंत में द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन बसंत विहार कोटा में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं सालगिरह का महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि श्री आर.के. सेठी , सम्मानीय विशिष्ट अतिथि श्री विमल जी जैन एवं श्री महेंद्र जी पहाड़िया, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री एम. के. जैन एवम् अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, प्राचार्य महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत की आर्थिक स्थिति पांचवें स्थान पर है। जो भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है। उन्होंने देशवासियों को इसी तरह विकास के पथ पर अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन करने के लिए दृढ़ संकल्पित होने को कहा। प्रशिक्षणार्थियों ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 24 जुलाई 2023 को “अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना” संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पेपर मेशी से संबंधित जानकारी दी गई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बसंत विहार, कोटा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षकों और प्राचार्य महोदया डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में मुनिश्री योगगुरु प्रणम्यसागर जी महाराज द्वारा प्रणीत अर्हं ध्यान योग की प्रशिक्षिका एडवोकेट अजीता सेठी , श्रीमती किरण जैन और डॉ मेघा शर्मा ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के आसन व प्राणायाम इत्यादि करवाएं साथ ही अर्हं ध्यान योग की विशेषता पंच मुद्राओं का अभ्यास करा इसके महत्व से परिचित करवाया। कार्यक्रम की इति योग प्रशिक्षक अतिथियों को प्राचार्य महोदया और व्याख्याता डॉ सुनैना गंगेले द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर की गई। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी योग शिविर से लाभान्वित हुए ।
विधानसभा आम चुनाव 2023 – अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ,बसंत विहार, कोटा परिसर में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में पधारे निर्वाचक पंजीयन अधिकारीगण एवं प्राचार्य महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत E V M (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया l
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्राचार्या महोदया द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवम् प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।
‛विश्व जैव विविधता दिवस’ (22-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटा द्वारा ‛विश्व जैव विविधता दिवस’ (22 मई 2023) के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रध्यापकों द्वारा विलुप्ति की ओर अग्रसर प्रजातियों के पोस्टर तथा अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में डॉ अखिलेश पांडे, डॉ पिंकी श्रीवास्तव श्रीमती प्रियंका मलिक तथा श्रीमती नम्रता पाटौदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ सोनल द्वारा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा बीएससी बीएड व अन्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जैव विविधता के गिरते स्तर तथा उसके संरक्षण को एक नुक्कड़ नाटक “हमारा नेता भ्रष्टाचारी” के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ रंजना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश पांडे वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, पॉलीक्लिनिक, कोटा का परिचय दिया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश पांडे द्वारा जैव विविधता की उपयोगिता, प्रभावित करने वाले कारक तथा मानव द्वारा संपदाओं का अति दोहन कर किस प्रकार जैव विविधता को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप घातक वातावरणीय परिवर्तन इत्यादि वर्तमान में बहुत से जीव जंतुओं के लिए खतरा बना हुआ है। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा विज्ञान को अध्यात्म से किस प्रकार जोड़कर जैव विविधता को संरक्षित रखने में योगदान दिया जा सकता है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा डॉ सुनयना द्वारा अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बीएससी बीएड की छात्रा दामिनी राठौर तथा हिमाद्री सिसोदिया बीएससी बीएड थर्ड ईयर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ रंजना गुप्ता डॉ इंदु बाला शर्मा तथा डॉ सोनल रहीं।
राष्ट्रीय तकनीकी दिवस (15-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 15 मई 2023 को सेमिनार का आयोजन Anti-Ragging समिति की ओर से किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता कंप्यूटर डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलिमा जैन रही। इन्होंने अपने वक्तव्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कई उपयोगी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। छात्र-छात्राओं ने नई टेक्नोलॉजी से जुड़े सवालों के माध्यम से भी उपयोगी जानकारी प्राप्त की। डॉ रंजना गुप्ता द्वारा श्रीमती नीलिमा जैन को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया तथा अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनयना गंगेले द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन बीएससी बीएड तृतीय वर्ष की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता और विशिका गुप्ता ने किया।
संकल्प दौड़ (08-05-23) अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 108 छात्र-छात्राओं ने माननीय ओम बिरला जी ( लोकसभा अध्यक्ष ) की उपस्थिति में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर संकल्प दौड़ में भाग लिया ।
कार्यक्रम में अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रीमान कपिल जैन जी का भरपूर सहयोग एवं सानिध्य मिला । दौड़ के बाद छात्र-छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. बी.एल. मेहरा, डॉ.पिंकी श्रीवास्तव, डॉ.इंदुबाला शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्री कृष्ण कन्हैया गोस्वामी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राए स्टेडियम पहुंचे।
‛विश्व पृथ्वी दिवस’ – अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटा द्वारा ‛विश्व पृथ्वी दिवस’ (22 अप्रेल 2023) के अवसर पर परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर का अवकाश होने के कारण एक दिवस पूर्व 21 अप्रेल 2023 को ‛जल संरक्षण’ थीम पर प्रेरणादायक वीडियो बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए वीडियो बनाए। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ पिंकी श्रीवास्तव (व्याख्याता) और श्रीमती नम्रता जैन (व्याख्याता) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ― अभिरामी राजू एवं मीनाक्षी वर्मा (बी.एससी.बी.एड. चतुर्थ वर्ष) द्वितीय स्थान ― अंकिता धाकड तथा भुवन अग्रवाल (बी.ए.बी.एड. चतुर्थ वर्ष) ने प्राप्त किया।
‛विश्व स्वास्थ्य दिवस’
दंत चिकित्सा शिविर
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटा की ओर से 7 अप्रैल 2023 ‛विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 6 अप्रैल 2023 (गुरुवार) को निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरम्भ डॉ अंशु माथुर (बी.डी.एस.एम.डी.एस. ओरल पैथोलॉजिस्ट एवं जनरल डेंटल सर्जन) और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात डॉ अंशु माथुर ने महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ सदस्यों के दांतों की जांच की और दांतों की देखभाल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव दिये, जिनके माध्यम से रोजमर्रा की मामूली देखभाल से भी हम आजीवन अपने दांतों को स्वस्थ और मजबूत बनाएं रख सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया एवं डॉ इंदुबाला शर्मा (व्याख्याता) ने डॉ अंशु माथुर को स्मृति चिह्न भेंट किया।
अहिंसा रन
2 अप्रैल 2023 को IIFL और JITO की ओर से भारत के 65 शहरों के साथ-साथ कोटा में भी ‛अहिंसा रन’ का आयोजन किया गया। इस रन का उद्देश्य ‛जियो और जीने दो’ के भाव को चरितार्थ करना और विश्व को शांती एवं अहिंसा का संदेश देना था। इस मानवतावादी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण के अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के समस्त स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर विश्व बंधुत्व और मानवता का संदेश दिया।
महावीर जयंती
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 1 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती का पावन पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । श्री उमेश जैन (सह-सचिव, अकलंक विद्यालय एसोसिएशन) ने अपने उद्बोधन में श्री महावीर स्वामी द्वारा स्थापित मूल्यों की वर्तमान परिप्रेक्ष में महत्व और आवश्यकता बताई। डॉ. रुचि जैन (व्याख्याता अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन) ने अपने उद्बोधन में वर्तमान अवसर्पिणी काल के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी के अहिंसा, सत्य, अचौर्य और अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य का संदेश देते हुए सम्पूर्ण मानव जाति को प्रेम व एकता का संदेश दिया। इसी अहिंसा के सिद्धांत पर आगे चलकर महात्मा गांधी ने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया। श्री राकेश जैन (सचिव, अकलंक विद्यालय एसोसिएशन) ने उपस्थित सभी अतिथिगण, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षणार्थियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने श्री महावीर स्वामी की शिक्षा को मन, वचन और कर्म से अपने जीवन में उतारने के साथ-साथ कर्म से ही नहीं अपितु वाणी से भी अहिंसा का व्यवहार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने महावीर स्वामी के जीवनचरित आधारित स्वर रागिनियों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‛जियो और जीने दो’ थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री दीपक कुमार शर्मा (व्याख्याता ललित कला, अकलंक पब्लिक स्कूल) ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया भाटिया (बी.ए.बी.एड. प्रथम वर्ष) और द्वितीय स्थान रक्षित प्रजापति (बी.एससी. बी. एड.) ने प्राप्त किया। मंच संचालन स्नेहा शर्मा (बी.ए.बी.एड. द्वितीय वर्ष) द्वारा किया गया।
राजस्थान दिवस
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 29 मार्च 2023 को राजस्थान दिवस पर राजस्थान की भौगोलिक स्थितियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष प्राचार्य डॉ.आशा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बी.ए .बीएड. द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य तंवर ने राजस्थानी गीत ‘धरती धोरा री’ गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी श्रृंखला में बी.ए बी. एड. द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से राजस्थान के एकीकरण को प्रस्तुत किया। बी.ए. बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राएं रिया भाटिया ,तनिषा हाडा, मुस्कान राठौड़, संविदा अग्रवाल एवं तुलसी सुमन द्वारा राजस्थानी नृत्य घूमर को प्रस्तुत किया गया। बी.ए. बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्र भरत गुर्जर द्वारा जलवायु परिवर्तन के कारणों से छात्रों को अवगत कराया गया ।बी.ए बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्र विष्णु मीणा ने राजस्थान में मरुस्थलीकरण की समस्या से अवगत कराया। बी.ए.बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने राजस्थान के भौतिक प्रदेशों पर एक लघु नाटिका को प्रस्तुत किया। अंततः महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया द्वारा राजस्थान के निर्माण में वीर एवं वीरांगनाओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया। बी.ए.बी.एड.द्वितीय वर्ष की छात्राओं सोनम मेहता एवं स्नेहा शर्मा ने मंच संचालन किया ।कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता डॉ रंजना गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं व्याख्याता गण उपस्थित रहे।
जनजातीय सशक्तिकरण व शहीद दिवस
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 23 मार्च 2023 को अवकाश होने के कारण, 22 मार्च 2023 को जनजातीय सशक्तिकरण व शहीद दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कॉलेज की करियर गाइडेंस / प्लेसमेंट व संस्कृति रिकॉर्ड समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बी.एससी. बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र विकास नागर द्वारा शहीद दिवस पर विचार प्रस्तुत किए गए। बी.ए. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं बी.एससी. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं तुलसी सुमन, ईशा सोलंकी, रक्षित एच प्रजापति, अनुसूया मालव, नंदनी लवानिया व रिया ने पीपीटी के माध्यम से जनजातीय सशक्तिकरण पर आधारित विषयों की जानकारी प्रदान की। बी.एससी. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के भारतीय इतिहास में योगदान का मंचन छात्रों (गजेंद्र मीणा, सूरज गुर्जर, पीयूष जांगिड, दिलखुश नागर, कुंदन नागर, अशोक बैरवा, रक्षित एच प्रजापति एवं नाटक मंचन की एंकरिंग रेयांशी शर्मा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व्याख्याता डॉ किरण गुप्ता श्री के.के. गोस्वामी व डॉ सोनल के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का मंचन ईशा सोलंकी व तुलसी सुमन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बी.ए. बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरुषि अग्रवाल ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा, प्रबंध समिति व उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण उपस्थित रहे।
जनजातीय सशक्तिकरण व शहीद दिवस
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 23 मार्च 2023 को अवकाश होने के कारण, 22 मार्च 2023 को जनजातीय सशक्तिकरण व शहीद दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कॉलेज की करियर गाइडेंस / प्लेसमेंट व संस्कृति रिकॉर्ड समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बी.एससी. बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र विकास नागर द्वारा शहीद दिवस पर विचार प्रस्तुत किए गए। बी.ए. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं बी.एससी. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं तुलसी सुमन, ईशा सोलंकी, रक्षित एच प्रजापति, अनुसूया मालव, नंदनी लवानिया व रिया ने पीपीटी के माध्यम से जनजातीय सशक्तिकरण पर आधारित विषयों की जानकारी प्रदान की। बी.एससी. बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के भारतीय इतिहास में योगदान का मंचन छात्रों (गजेंद्र मीणा, सूरज गुर्जर, पीयूष जांगिड, दिलखुश नागर, कुंदन नागर, अशोक बैरवा, रक्षित एच प्रजापति एवं नाटक मंचन की एंकरिंग रेयांशी शर्मा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व्याख्याता डॉ किरण गुप्ता श्री के.के. गोस्वामी व डॉ सोनल के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का मंचन ईशा सोलंकी व तुलसी सुमन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बी.ए. बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरुषि अग्रवाल ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा, प्रबंध समिति व उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 15 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा एवं वाणिज्य विभाग की व्याख्याता श्रीमती नम्रता पटौदी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम मे बी. एड. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं भानु प्रताप सिंह, साक्षी माली, साक्षी शर्मा, योगिका बाबा ने PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों, कर्तव्यों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत स्थापित उपभोक्ता विवाद निवारण मंच के बारे में जागरूक किया। मंच का संचालन धीरज वैष्णव और महिमा बजाज ने किया। बी. एड. ईयर के छात्र छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण विषय पर मंचन किया गया और उपभोक्ता के अधिकारों का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभाग की व्याख्याता श्रीमती नम्रता पटौदी मैम के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम के अंत मे साक्षी शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण एवं छात्र छात्राओं ने उपस्थिति रहकर इस ज्ञानवर्धक सेमिनार का लाभ उठाया।
गीता जयंती
अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 3 दिसम्बर 2022 को गीता जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। प्रतियोगिता परिणाम दिनांक 24 फरवरी 2023 को गीता जागरूकता समिति गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन माँ सरस्वती के समक्ष कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा एवं आयोजक समिति गीता प्रेस द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके तत्पश्चात् विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें-
- प्रथम पुरस्कार अहिंसा गोस्वामी (छात्रा बीएससी, बीएड प्रथम वर्ष)
- द्वितीय पुरस्कार धर्मेन्द्र गुर्जर (छात्र बीए बीएड प्रथम वर्ष)
- तृतीय पुरस्कार मनीष साहू (छात्र बीएससी, बीएड द्वितीय वर्ष)
10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।
आयोजक समिति ने अपने उद्बोधन में गीता को केवल पढ़ना ही नहीं बल्कि जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। प्राचार्या महोदया ने अपने वक्तव्य में शिक्षा को आध्यात्म से जोड़ने पर बल दिया एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए परमावश्यक भी बताया। कार्यक्रम का सम्बोधन श्रीमती बबीता पाठक ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण उपस्थित रहे।
वाइ.आइ.युवा. चैप्टर
व्यक्तित्व विकास व साक्षात्कार कौशल कार्यक्रम का आयोजन अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 20 फरवरी 2023 को वाइ.आइ.युवा. चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में ‛अकादमी, साहित्यिक व विज्ञान समिति’ द्वारा व्यक्तित्व विकास व साक्षात्कार कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा, मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री अंकित राठी, विशिष्ट अतिथि श्री अतिवीर जैन, श्री सिद्धार्थ गुप्ता व श्रीमती भार्गवी राठी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। व्याख्याता डॉ. इन्दु बाला शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता ने बताया कि रेज्यूम बनाते समय क्या सावधानियांँ रखनी चाहिए, साक्षात्कार में किस प्रकार की वेशभूषा धारण करनी चाहिए, मुस्कुरा कर अभिवादन करना चाहिए, आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर धीरज के साथ दिए जाने चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा और व्याख्याता डॉ. मिशा शर्मा द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। व्याख्याता डॉ. रुचि जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
राष्ट्रीय महिला दिवस
दिनांक 13 फरवरी 2023 को श्रीमती सरोजिनी नायडू जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में अकलंक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्थ वेल्थ एंड काउंसलिंग कमेटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक Yoga And Healthy Food : A Way of Life था। जिसमें मुख्य वक्ता की भूमिका डॉ. सपना मेहता गायनोलॉजिस्ट (कोटा) ने निभाई। डॉ. मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए योगा, अच्छी डाइट प्लान, एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर एवं टाइम मैनेजमेंट जैसे बिंदु पर प्रकाश डाला और साथ में सुझाव दिया कि इनका पालन करने से एक सशक्त महिला की भूमिका अच्छे से निभा सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. आशा शर्मा एवं कमेटी के सदस्य डॉ. प्रितिमा व्यास, श्रीमती बबीता पाठक, कोमल सिंह एवं श्रीमती अंतिमा गौतम ने अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और डॉ. इंदुबाला शर्मा ने कार्यक्रम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित रहा।